बाराबंकी: किसानों को जागरूक करने के लिए चलाए गए प्रचार वाहन, देंगे गन्ने की खेती…

बाराबंकी: किसानों को जागरूक करने के लिए चलाए गए प्रचार वाहन, देंगे गन्ने की खेती…

बाराबंकी। आज के आधुनिक समय मे किसानो को टेक्निकल व्यवस्था से जोड़ने के लिए चीनी मिल प्रशासन ने अभियान की शुरूआत की है जिसके क्रमः में आज चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक बी के यादव द्वारा जागरूकता हेतु लगाए गए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते है कि प्रचार वाहन में गन्ना किसानों …

बाराबंकी। आज के आधुनिक समय मे किसानो को टेक्निकल व्यवस्था से जोड़ने के लिए चीनी मिल प्रशासन ने अभियान की शुरूआत की है जिसके क्रमः में आज चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक बी के यादव द्वारा जागरूकता हेतु लगाए गए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते है कि प्रचार वाहन में गन्ना किसानों को एप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा तो साथ ही लघु फ़िल्म दिखाकर गन्ने की फसल की कीटो से बचाने के उपाये बताये जायेगे ।

चीनी मिल प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बलराम एप के प्रचार प्रसार हेतु दो मोबाइल वैन हैदरगढ़ चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक बी के यादव ने पूजा पाठ कर रवाना किया । श्री यादव ने बताया कि यह मोबाइल वैन दो माह तक गांव गावं जाकर किसानो को बलराम एप के बारे मे विधिवत जानकारी देगी इस वैन में कीट से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोग एव उनसे बचाव के बारे में भी किसानो को अवगत कराया जाएगा।

इसके साथ ही किसानो को नए नए कृषि यंत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी सही मायनों में बलराम एप को किसानों का सच्चा साथी भी कह सकते है । इस अवसर पर मिल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एव गन्ना विकास डा प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष गन्ना धर्मेन्द्र मल्होत्रा मुख्य गन्ना प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र प्रवीण कुमार अनिल सिंह आनन्द सिंह मुरलीधर शर्मा के साथ समूची टीम मौजूद रही ।

ताजा समाचार