बरेली: आजम की रिहाई को लेकर सपाइयों ने निकाला पैदल मार्च

बरेली: आजम की रिहाई को लेकर सपाइयों ने निकाला पैदल मार्च

बरेली, अमृत विचार। रामपुर सांसद आजम खां व उनके बेटे की रिहाई के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम रोहित यादव को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर समाजवादियों को प्रताड़ित किया जा …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर सांसद आजम खां व उनके बेटे की रिहाई के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम रोहित यादव को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फर्जी मुकदमा दर्ज कर समाजवादियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

सांसद आजम खां काफी समय से जेल में बंद हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोपहर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजम खां ने यूनिवर्सिटी बनाकर शिक्षा को बढ़ावा दिया है, लेकिन सरकार ने उन्हें और उनके परिवार पर भैंस, बकरी और किताबें चोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाकर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। हम इस इस अत्याचार की कड़ी निंदा करते हैं।

जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा कि पूरी पार्टी आजम खां के साथ खड़ी है। यदि जल्द उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रिहा नहीं किया गया तो अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

इस मौके पर डा. सदाकत हुसैन, आबिद अली, मुशाहिद, गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, मेवाती वसीम, मुकेश, गौरव, फहीम हैदर, जीशान, नसीम खा, यामीन, यासीन, मोइनुद्दीन, लखपत, इमरान खान, जावेद, अली शेर, सदाकत अली, शबाब रजा, नाजिम, अजहर, अतीक, माहिर, इमरान, सोनू, राजा कुरैशी, अब्दुल्लाह कुरैशी आदि मौजूद रहे।