हल्द्वानी: जिले में भारी बारिश से पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में आफत

हल्द्वानी: जिले में भारी बारिश से पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में आफत

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में पिछले 24 घंटे से यदाकदा हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे पहाड़ी इलाकों में बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने से कई मार्ग बाधित हैं। मैदानी इलाकों में भारी बारिश से कई सड़के जलमग्न हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में पिछले 24 घंटे से यदाकदा हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे पहाड़ी इलाकों में बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने से कई मार्ग बाधित हैं। मैदानी इलाकों में भारी बारिश से कई सड़के जलमग्न हो गईं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में भी जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए बाढ़ सुरक्षा चौकियों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है।

रेस्क्यू टीम 24 घंटे सतर्क रहने को कहा है। बारिश से 2 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं। हल्द्वानी में दोपहर में हुई बारिश से जन जीवन पर असर देखने को मिला। तेज बारिश की वजह से शहर की अधिकांश सड़के जलमग्न हो गयी। शहर के नाले चोक होने से नालों का पानी सड़कों पर आ गया। पानी का बहाव तेज होने से दुपहिया वाहन बह गए। बारिश से रकसिया, कलसिया व देवखड़ी नाला उफान पर आ गया।

– जलमग्न हुई शहर की सड़कें
सोमवार को करीब डेढ़ घंटे की तेज बारिश से शहर के तिकोनिया, नैनीताल रोड, मुखानी, रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, कालाढूंगी रोड, काठगोदाम, नवाबी रोड, शिव मंदिर, बनभूलपुरा, भैरवगड़ी, चौधरी कॉलोनी, जोशी विहार आदि इलाकों की सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गयी। इससे दुकानों व घरों में पानी भर गया। पानी के तेज बहाव से छोटे व दुपहिया वाहन जलभराव के कारण सड़कों में फंसे रहे। पैदल यात्रियों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

– रकसिया, कलसिया व शेर नाला उफान पर
भारी बारिश से कलसिया, देवखड़ी, शेर नाला, रकसिया नाला व गौला नदी उफान पर आ गयी। इससे स्थानीय लोगों में दशहत की स्थिति बनी रही। नालों के उफान के स्थानीय लोगों के घरों में पानी भर गया। तेज बहाव से कई सुरक्षा दीवारें भी ढह गयी। बारिश के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सर्तक रहा। नाले के उफान से पेयजल लाइन टूट गई। बारिश से पहाड़ों इलाकों में बरसाती नाले भी उफान पर हैं।

– नगर निगम की पोल खुली
मानसून सीजन से पहले नगर निगम जहां नालों की साफ-सफाई व नहरों की मरम्मत आदि की तैयारी का दावा कर रहा था, लेकिन शहर में करीब डेढ़ घंटे भारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। बारिश से बरसाती नहर पूरी तरह से चोक हो गयी। शहर में बने नाले व नालियों के पास अतिक्रमण के वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे नहरों का गंदा पानी व कूड़ा करकट सड़कों पर तैरने लगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

– टेड़ी पुलिया के पास बहे दुपहिया वाहन
काठगोदाम से क्षेत्र में बारिश से टेडी पुलिया के पास नाला चोक होने से सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। इससे टेडी पुलिया के पास खड़े दुपहिया वाहन बारिश के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय दुकानदारों व लोगों की मदद से वाहनों को निकाला गया।

– मरम्मत के डेढ़ घंटे बाद फिर टूटी पेयजल लाइन
पिछले दिनों बारिश के कारण उफनाएं रकसिया नाले की वजह से पेजयल जल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। जल संस्थान की ओर से सोमवार को दिन में 12 बजे पेयजल लाइन को दुरुस्त किया गया। जिसके डेढ़ घंटे बाद रकसिया नाले में तेज बहाव के कारण पेयजल लाइन फिर से टूट गयी। इससे करीब 35 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि बारिश की वजह से पेयजल लाइन बाधित हो गयी है। बारिश रुकने के बाद पेयजल लाइन को दुरुस्त किया जाएगा।

– ये मार्ग हैं बाधित
छिड़ाखान-अमजड़- ग्रामीण मार्ग
देवीपूरा सौड- मोटर मार्ग

तहसील बारिश
नैनीताल(स्नो व्यू) 11 मिमी
काठगोदाम 40 मिमी
धारी 2 मिमी
बेतालघाट 3.02 मिमी
रामनगर 2.04 मिमी
कालाढूंगी 14 मिमी
मुक्तेश्वर 4.08 मिमी