हल्द्वानी: 18 अगस्त से खुलेंगे शहर के 9 से 12 वीं तक के निजी स्कूल

हल्द्वानी, अमृत विचार। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने 18 अगस्त से शहर के कक्षा 9 से 12 वीं तक के निजी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को वर्चुअल बैठक कर सर्वसम्मति से स्कूल खोलने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूलों में एसओपी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने 18 अगस्त से शहर के कक्षा 9 से 12 वीं तक के निजी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को वर्चुअल बैठक कर सर्वसम्मति से स्कूल खोलने का निर्णय लिया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूलों में एसओपी के तहत तैयारियां शुरू कर दी गयी है। स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं से शिक्षण शुल्क के साथ अन्य शुल्क भी लिए जाएंगे। स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
छात्रों की किताबों के लिए मिला बजट
नैनीताल जिले के भीमताल और रामनगर विकास खंड में छात्रों के किताबों के लिए करीब छह लाख 93 हजार रुपये का बजट मिल गया है। जिला परियोजना समग्र शिक्षा के तहत 2265 बच्चों की किताबों के लिए करीब 6 लाख 93 रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है।