बदायूं: ताऊ की अंत्येष्टि कराने आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बदायूं, अमृत विचार। ताऊ की अंत्येष्टि कराने के लिए बाइक से अपने फुफेरे भाई के साथ बरेली से बदायूं आ रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस कारण युवक की मौत हो गई जबिक उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना उसावां क्षेत्र के गांव राजन नगला …
बदायूं, अमृत विचार। ताऊ की अंत्येष्टि कराने के लिए बाइक से अपने फुफेरे भाई के साथ बरेली से बदायूं आ रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस कारण युवक की मौत हो गई जबिक उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना उसावां क्षेत्र के गांव राजन नगला निवासी सतीश चंद्र (35) पुत्र हाकिम सिंह 15 वर्षों से बरेली में रहकर प्राइवेट जॉब करते थे। गांव निवासी उनके ताऊ छेदालाल बीमार पड़ गए तो उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार देर रात छेदालाल की मौत हो गई। रात के समय ही शव को एंबुलेंस की मदद से उनके गांव लाया जा रहा था।
सतीश चंद्र ने परिवार के सदस्यों से कहा कि वह लोग एंबुलेंस में बैठकर चले जाएं और वह फुफेरे भाई गांव कुलचौरा निवासी यशपाल पुत्र राम सिंह के साथ एक बाइक पर चलेंगे। वह रात में बाइक से अपने गांव आने लगे। इसी दौरान उसावां कस्बे के पास सुबह साढ़े चार बजे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सतीश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।