बरेली: पेट्रोल पंप मालिक से टोल प्लाजा के पास 78 हजार लूटे

बरेली: पेट्रोल पंप मालिक से टोल प्लाजा के पास 78 हजार लूटे

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। पेट्रोल पंप से कैश लेकर वापस आ रहे पेट्रोल पंप मालिक से टोल प्लाजा के पास बाइक सवार लुटेरों ने असलाह दिखाकर हजारों की लूट कर ली। जिसके बाद लुटेरे फतेहगंज पश्चिमी की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन लुटेरों को …

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। पेट्रोल पंप से कैश लेकर वापस आ रहे पेट्रोल पंप मालिक से टोल प्लाजा के पास बाइक सवार लुटेरों ने असलाह दिखाकर हजारों की लूट कर ली। जिसके बाद लुटेरे फतेहगंज पश्चिमी की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन लुटेरों को नहीं पकड़ सकी। टोल प्लाजा से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई यह लूट पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रही है।

प्रेमनगर क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा का मीरगंज के हुरहुरी गांव के अड्डे पर पेट्रोल पंप है। शनिवार की रात करीब 9 बजे पेट्रोल पंप मालिक 78 हजार रुपये लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में टोल प्लाजा से आगे निकलकर करीब 100 मीटर की दूरी पर अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से कुछ नकाबपोश तीन बाइक सवार पहुंचे।

पेट्रोल पंप मालिक के बराबर से पहुंचकर लुटेरों ने पीछे एक्सीडेंट करके आने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप मालिक की मोटरसाइकिल रोक ली। जिसके बाद तीनों बदमाशों ने असलाह दिखाकर पेट्रोल पंप मालिक से सभी नगदी लूट ली और फतेहगंज पश्चिमी की ओर फरार हो गए लेकिन पंप मालिक की बाइक वहीं छोड़ गए। लुटेरों के फरार होते ही पंप मालिक पुलिस के पास पहुंचा और लूट की सूचना दी।

जिसके बाद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और काम्बिंग की लेकिन लुटेरों को नहीं पकड़ सकी। वहीं टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप मालिक से लूट फतेहगंज पुलिस पर भी सवाल उठा रही है। दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं, साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी भी रात में गस्त के समय टोल प्लाजा जैसी जगहों पर मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप मालिक के साथ हुई यह लूट पुलिस व्यवस्था को तोड़ती नजर आ रही है।

बाइक सवार से 78 हजार रुपये की लूट हुई है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली