संभल: पत्नी से कहासुनी के बाद फंदे पर लटका युवक, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप

संभल: पत्नी से कहासुनी के बाद फंदे पर लटका युवक, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप

संभल/कैलादेवी,अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र का एक युवक ससुराल में पत्नी से कहासुनी के बाद घर लौटा और खेत में जाकर रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर भाई के साथ पहुंची पत्नी ने युवक को फांसी के फंदे से उतारा और श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार करने करने …

संभल/कैलादेवी,अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र का एक युवक ससुराल में पत्नी से कहासुनी के बाद घर लौटा और खेत में जाकर रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर भाई के साथ पहुंची पत्नी ने युवक को फांसी के फंदे से उतारा और श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार करने करने लगे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी बादशाह (25) पुत्र कालीचरन की पांच वर्ष पहले बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी युवती सुनीता से शादी हुई थी। पांच माह पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

पत्नी अपने मायके चली गई थी। गुरुवार को युवक अपनी ससुराल अतरासी गया था। शुक्रवार को युवक ने अपनी पत्नी से घर चलने की बात कही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। साले ने अपने बहनोई को प्रताड़ित किया था। युवक अपनी पत्नी और साले की बातों से क्षुब्ध होकर अपने घर लौटा और घर से रस्सी लेकर खेत में पहुंच गया। वहां रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

खेतों में काम कर रहे किसानों ने युवक को पेड़ पर लटकता देखा तो उनके होश उड़ गये। किसानों ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने चिता में लगी आग को बुझाया और अधजले शव को निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुराल और मायके वालों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ताजा समाचार