केशन गौतम हत्याकांड : नशे में जेएनयू प्रोफेसर के पिता को पुलिया से नीचे फेंक कर की थी हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

केशन गौतम हत्याकांड :  नशे में जेएनयू प्रोफेसर के पिता को पुलिया से नीचे फेंक कर की थी हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

Lucknow, Amrit Vichar : काकोरी के कठिंगरा गांव जेएनयू में असिस्टेंट प्रोफेसर उमेश गौतम के पिता केशन गौतम (55) की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने हत्यारोपी दो सगे भाईयों राकेश और सुशील की गिरफ्तारी की है। जबकि, तीसरे नाजमद आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

गौरतलब है कि 14 मार्च यानी रंगोत्सव की सुबह 9.30 बजे केशन गांव के बाहर पुलिया पर बैठे थे। तभी गांव के रहने वाले राकेश, सुशील और पप्पू अपने कुछ साथियों को लेकर उनके पास पहुंचा। इसके बाद आरोपित अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपित बुजुर्ग को पीटने लगे। हाथपाई के दौरान आरोपित भी आंशिक रूप से चोटिल हो गए थे। इस बीच केशन जान बचाकर वहां से भागने लगे, तब आरोपितों ने उन्हें दौड़ा लिया और पुलिया से नीचे फेंक दिया। सिर के बल गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर उमेश गौतम के पिता ने दम तोड़ दिया।

 डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उमेश गौतम जेएनयू में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। पिता की मौत के बाद छोटे भाई  राजेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर काकोरी पुलिस ने राकेश, पप्पू, सुशील व अन्य अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। डीसीपी ने बताया कि रविवार सुबह बबुरिया खेड़ा अंडरपास के समीप राकेश और सुशील को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तीसरे हत्यारोपी पप्पू अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने बताया कि नशेबाजी के बाद वह केशन गौतम से भिड़ गए थे। फिर उन्होंने केशन से मारपीट की और पुलिया से नीचें फेंक दिया था। 

यह भी पढ़ें- कासगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में नीरज शर्मा की घोषणा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत