जाना चाहते हैं हिमाचल घूमने तो पढ़ लें पहले ये खबर… सरकार ने अनिवार्य की ये चीजें

जाना चाहते हैं हिमाचल घूमने तो पढ़ लें पहले ये खबर… सरकार ने अनिवार्य की ये चीजें

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए फिर पाबंदियां लागू करते हुये इन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां बताया कि राज्य में आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या कोविड …

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए फिर पाबंदियां लागू करते हुये इन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां बताया कि राज्य में आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या कोविड टीकाकरण की दोनों खुराक लेने का भी प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण मामले फिर से बढ़ने लगे हैं ऐसे में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। जिसे देखते हुये सरकार ने इस सम्बंध में फिर से कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है।