Norway Chess: विश्वनाथन आनंद ने वाचियेर लाग्रेव को शतरंज में 40 चालों से दी मात

Norway Chess: विश्वनाथन आनंद ने वाचियेर लाग्रेव को शतरंज में 40 चालों से दी मात

स्टावेंजर (नॉर्वे)। भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पहले दौर में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को पहले दौर में 40 चालों में हरा दिया। इस जीत से आनंद को तीन अंक मिले। पहले दौर में अमेरिका के वेसली सो ने तैमूर राजाबोव को मात दी और अब …

स्टावेंजर (नॉर्वे)। भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पहले दौर में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को पहले दौर में 40 चालों में हरा दिया। इस जीत से आनंद को तीन अंक मिले।

पहले दौर में अमेरिका के वेसली सो ने तैमूर राजाबोव को मात दी और अब आनंद के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। मैग्नस कार्लसन ने चीन के वांग हेड से ड्रॉ खेला।

इससे पहले खेले गए ब्लिट्ज वर्ग में आनंद ने सातवें दौर में विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया था। आनंद टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहे थे। क्लासिकल टूर्नामेंट में ड्रॉ होने पर खिलाड़ी आर्मेगेडोन (सडन डैथ) मुकाबला खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:- West Indies vs Netherlands : कप्तान निकोलस पूरन ने कहा- ‘मैं जो भी कहूंगा, उसको अमल में लाने का प्रयास करूंगा’