अमरोहा: मुख्य मार्ग पर गंदगी व जलभराव से जूझ रहे ग्रामीण, शिकायत के बावजूद नहीं की कार्रवाई

अमरोहा: मुख्य मार्ग पर गंदगी व जलभराव से जूझ रहे ग्रामीण, शिकायत के बावजूद नहीं की कार्रवाई

अमरोहा, अमृत विचार। सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही है संक्रमण बीमारी ना फैले इस पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन गांवों की हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आती है। गांवों में गंदगी व जलभराव की समस्या अक्सर देखने को मिल रही है। ग्राम प्रधान से लेकर आला अफसरों तक समस्या से …

अमरोहा, अमृत विचार। सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही है संक्रमण बीमारी ना फैले इस पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन गांवों की हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आती है। गांवों में गंदगी व जलभराव की समस्या अक्सर देखने को मिल रही है। ग्राम प्रधान से लेकर आला अफसरों तक समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

न्याय पंचायत बुरावली में कस्बा उझारी को जाने वाले मार्ग पर पिछले चार माह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव के कारण सड़क टूट गई है, जबकि यह मार्ग एक दर्जन से भी अधिक गांव बुरावली, उझारी, मदारीपुर चन्दनपुर, छपना, बांस का कला सुतावली , मंगरौली, गंगवार,हाकमपुर, फतेहपुर सौहत हिरनौटा, फरौटा निरावली आदि गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं। जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पैदल चलने वालों का तो यहां से गुजरना दूभर है। आए दिन यहां कई बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। लंबे समय से ग्रामीणों को इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस मुख्य मार्ग से मोहर्रम पर ताजिया निकलकर कर्बला तक जाता है। लेकिन इतने जलभराव में ताजिया निकालना मुश्किल नजर आ रहा है।

इसी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान में आला अफसरों को जलभराव की समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने मोहर्रम से पहले पहले जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में सलमान, जीशान इरफान अहमद, इकरार अहमद, शब्बू ,अलीशेर ,नाहिद, सलाउद्दीन, जाबिर आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : वन विभाग ने की कार्रवाई, प्रतिबंधित शीशम के पेड़ काटने पर वसूला तीस हजार का जुर्माना