अमरोहा: ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार पर ईओ ने किया प्रसाद वितरण

अमरोहा: ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार पर ईओ ने किया प्रसाद वितरण

अमरोहा। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ टाउन हॉल के गेट पर छोले- चावल और मीठी बूंदी का प्रसाद वितरण का आयोजन किया। ईओ ने बताया कि ज्येष्ठ मास में सूर्य की तपन अपने चरम पर रहती है। इसीलिए …

अमरोहा। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ टाउन हॉल के गेट पर छोले- चावल और मीठी बूंदी का प्रसाद वितरण का आयोजन किया। ईओ ने बताया कि ज्येष्ठ मास में सूर्य की तपन अपने चरम पर रहती है।

इसीलिए सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है। इन दिनों सर्वाधिक बड़े दिन होते हैं। इस माह में नौतपा भी लगता है। शास्त्रों में इसी माह में जल के संरक्षण का महत्व बताया गया है। ज्येष्ठ मास में जल के दान को बहुत बड़ा पुण्य माना गया है।

ज्येष्ठ के महीने में भगवान श्रीराम से हनुमान की मुलाकात हुई थी, जिसके चलते ये इस माह के मंगलवार पर हनुमान पूजा का खासा महत्व रहता है। इस माह का स्वामी मंगल है। इसीलिए इस माह में मंगल का दान करना चाहिए इसलिए आज जेष्ठ मास के मौके पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें:- राज्यपाल का अभिभाषण जन उपेक्षा की तरह : बसपा सुप्रीमो मायावती

ताजा समाचार