अमरोहा : जमीनी विवाद को लेकर भाजपाइयों में नोकझोंक

अमरोहा : जमीनी विवाद को लेकर भाजपाइयों में नोकझोंक

अमरोहा, अमृत विचार। विवादित जमीन पर कब्जा कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग भाजपा नेता भी मामले को लेकर कोतवाली पहुंच गए। यहां प्रभारी निरीक्षक के सामने ही भाजपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई। मामला मंगलवार दोपहर नगर कोतवाली का है। दरअसल, क्षेत्र के कांकर सराय मार्ग …

अमरोहा, अमृत विचार। विवादित जमीन पर कब्जा कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग भाजपा नेता भी मामले को लेकर कोतवाली पहुंच गए। यहां प्रभारी निरीक्षक के सामने ही भाजपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई।

मामला मंगलवार दोपहर नगर कोतवाली का है। दरअसल, क्षेत्र के कांकर सराय मार्ग पर 12-13 बीघा जमीन पर कई पक्षों में विवाद चल रहा है। जबकि एक पक्ष का एक से डेढ़ बीघे जमीन निर्माण कार्य चल रहा है। भाजपा नेता ने यह जमीन अपनी बताते हुए निर्माण कार्य रूकवाना चाहा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कोई स्टे ऑर्डर दूसरे पक्ष के पास नहीं था। जिस कारण पुलिस वापस लौट आई।

इस पर भाजपा नेता का पारा चढ़ गया और एक दर्जन लोगों को लेकर कोतवाली पहुंच गए। हालांकि भाजपा नेता के नाम बैनामा भी नहीं है। वहां विवादित जमीन पर कब्जा कराने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग भाजपा नेता भी एक दूसरे से नोकझोंक करने लगे।

प्रभारी निरीक्षक के सामने ही दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रही। जमीन पर कब्जा कराने को लेकर कोतवाली में पार्टी के नेताओं के बीच हुई नोकझोंक चर्चा का विषय बना है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि जमीन में कई नाम शामिल हैं, जिस कारण यहां आए दिन विवाद बना रहता है, दोनों पक्षों को समझा दिया गया है।