आगरा: 25 मार्च से गंगाजल पाइप लाइन डालने का चलेगा काम, 19 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

आगरा: 25 मार्च से गंगाजल पाइप लाइन डालने का चलेगा काम, 19 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

आगरा। 25 मार्च से जिले में वाटर वर्क्स से जीवन मंडी रोड पर गंगाजल परियोजना के चलते पाइप लाइन डालने की वजह से 19 दिन रूट डायवर्जन रहेगा। वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी पर काली माता मंदिर के सामने 1200 एमएम की पाइप लाइन को 50 मीटर की दूरी तक दोबारा बिछाना है। यह काम …

आगरा। 25 मार्च से जिले में वाटर वर्क्स से जीवन मंडी रोड पर गंगाजल परियोजना के चलते पाइप लाइन डालने की वजह से 19 दिन रूट डायवर्जन रहेगा। वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी पर काली माता मंदिर के सामने 1200 एमएम की पाइप लाइन को 50 मीटर की दूरी तक दोबारा बिछाना है।

यह काम 25 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन जारी किया है। रूट डायवर्जन में वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी तक रास्ता बंद रहेगा। ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

देखें डायवर्जन

  • वाटर वर्क्स चौराहे से जीवनी मंडी की तरफ आने वाला ट्रैफिक जो यमुना किनारा होते हुए पुरानी मंडी या फतेहाबाद रोड की तरफ जाएगा, वो सभी वाहन रामबाग चौराहे से थाना एत्माद्दौला के सामने होते हुए आंबेडकर पुल से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • वहीं, शहर के अंदर आने वाले सभी वाहन सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से होकर फ्रीगंज होते हुए जाएंगे।
  • हाथी घाट की ओर से जीवनी मंडी होकर वाटर वर्क्स की ओर जाने वाले सभी वाहन आंबेडकर पुल के गोल चक्कर से पुल पर होते हुए एत्माद्दौला स्मारक के सामने से रामबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

पढ़ें- कुशीनगर: घर के दरवाजे पर पड़ी टॉफी खाने से 4 बच्चों की हुई मौत, मचा हड़कंप