Infosys-Wipro के बाद TCS ने किया Moonlighting का विरोध, जा सकती है आपकी जॉब!

Infosys-Wipro के बाद TCS ने किया Moonlighting का विरोध, जा सकती है आपकी जॉब!

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने कहा है कि मूनलाइटिंग कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ है। टीसीएस के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि मूनलाइटिंग को लेकर कंपनी के विचार से कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है। इससे पहले, इन्फोसिस ने मूनलाइटिंग को लेकर चेतावनी दी थी जबकि विप्रो ने …

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने कहा है कि मूनलाइटिंग कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ है। टीसीएस के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि मूनलाइटिंग को लेकर कंपनी के विचार से कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है। इससे पहले, इन्फोसिस ने मूनलाइटिंग को लेकर चेतावनी दी थी जबकि विप्रो ने 300 कर्मचारियों को निकाल दिया था।

दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भी मूनलाइटिंग (Moonlighting) को लेकर अब बात रख दी है। इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) के बाद टीसीएस ने भी इसे कंपनी के मूल मूल्यों के खिलाफ बताया है। कंपनी ने कहा कि मूनलाइटिंग एक नैतिक मुद्दा (Ethical Issue) है और यह कंपनी के मूल मूल्यों के खिलाफ है। टीसीएस ने साथ ही कहा कि उसने अपने किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। टीसीएस में 6.16 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। जब कोई कर्मचारी अपनी नियमित नौकरी के अलावा स्वतंत्र रूप से कोई अन्य काम भी करता है, तो उसे तकनीकी तौर पर मूनलाइटिंग कहा जाता है।

ये भी पढ़ें : आज से बंद हो जाएगा ये बड़ा बैंक, RBI ने लाइसेंस किया रद्द

आईटी पेशेवरों के बीच मूनलाइटिंग के बढ़ते चलन ने इस इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। टेक महिंद्रा जैसी कुछ कंपनियों ने इसका समर्थन किया है। जबकि आईबीएम, विप्रो जैसी अन्य कंपनियों ने इसके बारे में चिंता व्यक्त की है। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन (HR) अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे मूनलाइटिंग के मुद्दे पर अपना अंतिम दृष्टिकोण बनाते समय सभी उचित पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

लक्कड़ ने कहा, हम मानते हैं कि मूनलाइटिंग एक नैतिक मुद्दा है और यह हमारे मूल मूल्यों और संस्कृति के खिलाफ है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि सेवा अनुबंध के तहत कर्मचारियों को किसी अन्य संगठन के लिए काम करने की अनुमति नहीं है। लक्कड़ ने कहा कि विप्रो के विपरीत टीसीएस ने किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि टीसीएस की अपने कर्मचारियों के प्रति लंबे समय के लिए प्रतिबद्धता है और कर्मचारियों की कंपनी के प्रति पारस्परिक प्रतिबद्धता भी है। वहीं, विप्रो ने हाल में अनुशासत्मक कार्रवाई के रूप में 300 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें : Apple में जॉब पाने का सीक्रेट: एप्पल के CEO ने कंपनी में नौकरी पाने वालों के लिए जरूरी 4 क्वॉलिटी का किया खुलासा

ऑफिस के कामकाजी घंटों के बाद कर्मचारी द्वारा कोई दूसरी जॉब करना ही मूनलाइटिंग कहलाता है। एक कर्मचारी दिन में अपनी कंपनी में 9-5 की जॉब करता है। लेकिन वह एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए रात में कोई दूसरी जॉब भी करता है। कोरोना महामारी के समय जब कर्मचारी ऑफिस की बजाय घर से काम करने लगे, तो मूनलाइटिंग का ट्रेंड बढ़ा। लोग एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए जॉब के अलावा दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने लगे। कुछ लोग कई कंपनियों में एक साथ जॉब करने लगे।

ये भी पढ़ें : iPhone में लग जाएगा आपके Android फोन का चार्जर, जल्द होगा बड़ा बदलाव

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक