हाईवे पर खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई: एसपी अनुराग वत्स
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सोमवार को रामसनेहीघाट कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया तथा हाईवे पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। अब पुलिस ढाबों और होटलों पर खाना खाने के लिए हाईवे पर गाड़ी खड़े करने वालों की भी जांच करेगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण …
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सोमवार को रामसनेहीघाट कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया तथा हाईवे पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। अब पुलिस ढाबों और होटलों पर खाना खाने के लिए हाईवे पर गाड़ी खड़े करने वालों की भी जांच करेगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि देखा गया, इसके अलावा माल निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा की। पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार तथा समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। अवैध पार्किंग पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
हिदायत दी कि थाना परिसर को स्वच्छ रखें, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने की आवश्यकता जताई। थाना क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा और गैगेंस्टर एक्ट तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए होटल, ढाबों के सामने हाइवे पर खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई।
पढ़ें-आजमगढ़: भयानक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, वाहन ने पीछे से मारी थी टक्कर