मुंबई में विधानभवन के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि उस्मानाबाद जिले के एक व्यक्ति ने जमीन को लेकर विवाद में भाई से झगड़ा होने के बाद सुबह यहां विधानभवन के बाहर आत्मदाह कर अपनी जान देने की कोशिश की। फड़णवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानभवन के इनोक्स गेट के समीप यह घटना घटी …
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि उस्मानाबाद जिले के एक व्यक्ति ने जमीन को लेकर विवाद में भाई से झगड़ा होने के बाद सुबह यहां विधानभवन के बाहर आत्मदाह कर अपनी जान देने की कोशिश की। फड़णवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानभवन के इनोक्स गेट के समीप यह घटना घटी जो दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है।
विधान परिषद में विपक्ष द्वारा इस घटना का ब्योरा मांगे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘धाराशिव के किसान सुभाष देशमुख ने शरीर पर केरोसिन डालने के बाद आग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा कि देशमुख का जमीन विवाद में अपने भाई के साथ झगड़ा हुआ था। उनके अनुसार कुछ महीने पहले देशमुख के पिता ने भी इसी मुद्दे को लेकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था।
फड़णवीस ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस मुद्दे के आधिकारिक स्तर पर पहुंच जाने की स्थिति में उसका समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया, वह 15-20 प्रतिशत झुलस गया। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।’’ पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझायी और वे देशमुख को अस्पताल ले गये। उन्होंने बताया था कि वह होश में है तथा मरीन ड्राइव पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- चार सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटाने को सरकार पूंजी बाजार का रुख करेगी