Bareilly News: दूसरे चरण के प्रशिक्षण में पहले दिन 59 कार्मिक गैर हाजिर, नोटिस जारी

Bareilly News: दूसरे चरण के प्रशिक्षण में पहले दिन 59 कार्मिक गैर हाजिर, नोटिस जारी

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के तहत शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण स्थल पर काफी अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा। मतदान कार्मिक पसीने से तर-बतर होते रहे। इस दौरान 59 मतदान कर्मी गैरहाजिर रहे, जिन्हें नोटिस देकर रविवार तक जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है।

पहले दिल 3508 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देना था। पहली पाली में 9:30 से 12:30 और दूसरी पाली में 2 से 5 के बीच प्रशिक्षण में 59 मतदान कार्मिक गैर हाजिर रहे, जबकि 3449 मतदान कर्मी उपस्थित रहे।

प्रभारी मतदान कार्मिक व सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को बताया गया कि उनके क्या-क्या दायित्व हैं। ईवीएम के बारे में भी मास्टर ट्रेनरों को विस्तार से जानकारी दी गई। सीडीओ ने बताया कि गैर हाजिर रहे मतदान कार्मिकों को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए रविवार तक का समय दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली: प्रवीण सिंह ऐरन