Sarkari Naukri: बिहार में निकली 6570 पदों पर वैकेंसी, 15 अप्रैल से ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: बिहार में निकली  6570 पदों पर वैकेंसी, 15 अप्रैल से ऐसे करें आवेदन

क्या आपके पास भी B.COM और  M.COM की पासिंग डिग्री है और आप सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं। तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के तहत लेखाकार सहआईटी सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप इसके आवेदन कर सकते हैं । 

क्या है आवेदन करने की तारीख 
लेखाकार सह आईटी सहायक पद पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 को शुरू की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है। 

कितने पदों पर होनी है भर्ती
कुल 6570 पदों पर योग्य कैंडिडेट सरकारी नौकरी के योग्य होंगे। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 4270 पद मौजूद हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 2300 पद मौजूद हैं। 

कैसे करें आवेदन 
योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कैसे होगी भर्ती प्रक्रिया 
उम्मीदवारों की भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए की जाएगी। इसके लिए सीबीटी मोड में भर्ती एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। 

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट state.bihar.gov.in को ओपन करें। यहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें। मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। अंत में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।

ये भी पढे़ं- JOBS: Invest UP में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन