Exclusive: सोशल मीडिया पर छिड़ी रार, डिजीटल स्ट्राइक कर चुनाव जीतेंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये उन्नाव जिले से आठ प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Exclusive: सोशल मीडिया पर छिड़ी रार, डिजीटल स्ट्राइक कर चुनाव जीतेंगे प्रत्याशी

उन्नाव, अमन सक्सेना। आधुनिक युग में सोशल मीडिया की ताकत हर कोई जानता है, उसी का सहारा लेकर अब उन्नाव जिले में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना हथियार बनाया है। जहां उनके सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल साइटों पर सक्रिय हो गये हैं। 

भाजपा, इंडिया गठबंधन, बसपा के अलावा अन्य निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों ने जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिये फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाटसएप, यूट्यूब के अलावा अन्य साइटों पर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं समर्थकों में कमेंट को लेकर रार भी छिड़ चुकी है।

बता दें, उन्नाव जिले में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। इसके लिये अन्नू टडन समाजवादी पार्टी, अशोक कुमार बसपा, हरिसच्चिदानंद साक्षी भाजपा, सैफ खान परचम पार्टी आफ इंडिया, हिमांशु शर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, उमेश, शिव प्रकाश सिंह व सैय्यद सरफराज गांधी ने निर्दलीय नामांकन कराया है। चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशी हर हत्थकंडे अपनाने शुरू कर दिये हैं। उन्नाव जिले का परिक्षेत्र 1,772 वर्गमील है। 

ऐसे में प्रचार प्रसार के लिये प्रत्याशियों के पास 15 दिन का ही समय बचा हुआ है। पूरे जिले के हर गांव, शहर में पहुंच पाना प्रत्याशियों के लिये टेढ़ी खीर साबित होगा। जिसे देखते हुये प्रत्याशियों ने अपने-अपने सोशल वॉरियर्स को सोशल साइटों पर एक्टिव कर दिया है। जो अपने चुनाव से जुड़ी जानकारियों को सोशल मीडिया पर साझा कर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

इस बार का लोक सभा चुनाव प्रत्याशी सोशल स्ट्राइक करते हुये एक दूसरे को मात देने की जुगत में लगे हुये हुये हैं। वहीं मातदाताओं को रिझाने के लिये तमाम प्रकार के प्रलोभन देते हुये पोस्ट डाल रहे हैं। जिससे युवा से लेकर हर वर्ग के लोग सोशल साइटों पर पोस्ट को पढ़ते हुये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया बना नया प्लेटफार्म

वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा के आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार प्रसार किया। उसी के चलते दो बार भाजपा के साक्षी महाराज जिले में भारी मतों से विजयी हुये। उसी दर्ज पर सभी प्रत्याशी भी सोशल मीडिया को नया प्लेटफार्म बनाकर अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही प्रचार करने में जुटे हुये हैं।

प्रत्याशियों के सलाहकार तय कर रहे हैं पोस्ट

सोशल वॉरियर्स को प्रत्याशियों के पक्ष में पोस्ट डालने के लिये हायर किया गया है, लेकिन कुछ पोस्ट वोटरों से अपील एवं अन्य ऐसी पोस्ट जो वोटरों को उनके समर्थन में रहे, इसके लिये प्रत्याशियों के सलाहकार पोस्ट को तय करते हैं। जिसके बाद उन्हें अपलोड किया जाता है।

ऑनलाइन छिड़ी सियासत की जंग

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद लोग उसमें अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं विरोधी दल भी उसमें कमेंट कर रहे हैं। जिससे कमेंट को लेकर बहस भी हो रही हैं। अनलाइन सियासत की जंग छिड़ने पर कुछ यूजर्स चुटकी भी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Unnao: हाथों की मेहंदी छूटने से पहले उठी अर्थी; शादी के आठ दिन बाद युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट