युजवेंद्र चहल ने कहा- वापिस आ गया है चतुर और विकेट लेने वाला युजी

युजवेंद्र चहल ने कहा- वापिस आ गया है चतुर और विकेट लेने वाला युजी

दुबई। भारत की टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरूवार को कहा कि इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में वह पहले की तरह चतुर और विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अभ्यास सत्र में चहल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों का सामना भी …

दुबई। भारत की टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरूवार को कहा कि इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में वह पहले की तरह चतुर और विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अभ्यास सत्र में चहल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों का सामना भी किया । टीम के साथ पहले अभ्यास सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है।

युजवेंद्र ने कहा मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। उन्होंने कहा कि जब आपको पता है कि अंकतालिका में आपकी स्थिति अच्छी है तो मनोबल बढा हुआ रहता है । लंबे समय बाद अच्छी गेंदबाजी करने से खुशी होती है । मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी लौट आया है। कोरोना महामारी के कारण मई में बीच में रोका गया आईपीएल रविवार से यूएई में फिर शुरू होगा।

चहल उन खिलाड़ियों में से होंगे जो भारतीय टीम में जगह वापिस पाने की कोशिश करेंगे। भारत में आईपीएल के पहले सत्र में वह नाकाम रहे थे और सात मैचों में चार विकेट लिये थे । मुख्य कोच माइक हेसन ने सत्र की रणनीति के बारे में कहा कि  अभ्यास की बात करें तो सभी को अपनी भूमिका पता है । हमने बैठकों में इस पर बात की है इसलिये नेट पर सभी को पता है किससे क्या उम्मीद है। आरसीबी फिलहाल सात में से पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है ।

यह भी पढ़े-

आखिरी गेंद पर सेंट किट्स एंड नेविस ने लूसिया को हराकर जीता सीपीएल खिताब

ताजा समाचार

स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, विभव कुमार को सीएम हाउस से हिरासत में लिया
Farrukhabad: वाटर कूलर के पास लगा दिया बायोमेडिकल कचरा...स्वास्थ्य विभाग दवा देने के बजाय खुद बीमार करने में लगा
Fatehpur Crime: घर से लापता महिला का जंगल में खून से लथपथ मिला शव...परिजनाें ने लगाए ये गंभीर आरोप
सुलतानपुर: रेलवे स्टेशन के रास्ते बने टैंपो के पार्किंग स्थल, मुसीबत में राहगीर
देहरादून: सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार 
मुरादाबाद : अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी से उजाड़ दी सब्ज़ी की दुकान...VIDEO हुआ वायरल तो देनी पड़ी सफाई, दुकानदार ने भी लगाए गंभीर आरोप