भीमताल: अराजक तत्वों ने फूंकी चेकपोस्ट के अंदर रखी स्कूटी
On
भीमताल, अमृत विचार। भीमताल के वार्ड नंबर 1 में स्थित अस्थाई रूप से बनी चेक पोस्ट के अंदर रखी स्कूटी को असामाजिक तत्वों ने ( स्कूटी चार माह पुरानी) को आग लगा दी। इधर इस घटना के बाद आसपास रहने वाले निवासियों ने रात्रि में पुलिस गस्त पर सवालिया निशान लगाया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस स्थान पर 24 घंटे पूरे सप्ताह भर पुलिस मौजूद रहती है पर रात्रि में जो पुलिस कर्मी वहां तैनात रहते हैं वह सो जाते हैं जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा घटनाएं की जाती रही हैं। वहीं अवगत कराया की 3 दिन पूर्व रात्रि में पास के लोहे की दुकान से किसी व्यक्ति को लोहा ले जाते हुए देखा गया था पर रात होने के कारण जब लोगों ने उसका पीछा किया वह भाग गया फिलहाल लोगों ने स्कूटी जलने की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।