कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे Bigg Boss 16, जानने के लिए पढ़ें खबर

मुबंई। बिग बॉस सीजन 16 का जबसे पहला प्रोमो आया है, तब से दर्शकों के दिल ओैर दिमाग में बिग बॉस ही चल रहा है। इस सीजन में कौन- कौन कंटेस्टेंट होगा? शो कब और कहां देख सकेंगे। ऐसे ही तरह- तरह की तमाम जानकारी दर्शक जुटाना चाह रहे हैं। तो सारे सवालों का जवाब …

मुबंई। बिग बॉस सीजन 16 का जबसे पहला प्रोमो आया है, तब से दर्शकों के दिल ओैर दिमाग में बिग बॉस ही चल रहा है। इस सीजन में कौन- कौन कंटेस्टेंट होगा? शो कब और कहां देख सकेंगे। ऐसे ही तरह- तरह की तमाम जानकारी दर्शक जुटाना चाह रहे हैं। तो सारे सवालों का जवाब यहां मिलेगा। BB 16 ऑन एयर होने के अब अंतिम पड़ाव में है। ये अलग बात है कि शो शुरू होने से पहले प्रामोज ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। फैंस ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:- अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, भारद्वाज बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर

Bigg Boss 16 का ग्रैंड प्रीमियर देख सकेंगे यहां
बिग बॉस का 16 वां सीजन एक अक्टूबर को ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमीयर 1 और 2 अक्टूबर रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा। शो सोमवार से शुक्रवार कों 10 बजे से ऑन एयर होगा। नए सीजन को जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि वीकेंड ऑफ नहीं होगा। अब शुक्रवार और शनिवार घरवालो से सलमान खान मुलाकात करने आएंगे।

ऑन लाइन भी देख सेकेंगे शो
अगर आप शो ऑन एयर होने के टाइम पर घर पर नहीं हैं या टेलीविजन के पास नहीं हैं तो भी आप बिग बॉग शो ऑन लाइन देख सकेंगे। बसर्ते आपके फोन में वूट और एमएक्स प्लेयर जैसे ऐप्स होने चाहिए। आप आराम से ऑनलाइन शो का आनंद ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें:-शादी के बंधन में बंधने जा रहे ऋचा और अली फज़ल, रस्मों की तस्वीरें आईं सामने