लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने पंजाब के लिए चार उम्मीदवार किए घोषित, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने पंजाब के लिए चार उम्मीदवार किए घोषित, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पंजाब की चार सीट के वास्ते उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का है जिन्हें लुधियाना से टिकट दिया गया है। 

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बताया गया है।

 पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से वर्तमान सांसद मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को नोटिस, SC ने मांगा जवाब

ताजा समाचार