इस दिवाली खरीद सकते हैं एयर प्यूरिफायर, घर को रखता है वायरस और बैक्टीरिया से फ्री
देश में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और दिवाली के समय में प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है। दीवाली पूजा के बाद सभी लोग पटाखे चलाते हैं जिससे वातावरण में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल बढ़ जाते हैं। जिसके कारण सांस रोगियों की तबीयत तक खराब हो जाती है। ऐसे में घर में …
देश में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और दिवाली के समय में प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है। दीवाली पूजा के बाद सभी लोग पटाखे चलाते हैं जिससे वातावरण में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल बढ़ जाते हैं। जिसके कारण सांस रोगियों की तबीयत तक खराब हो जाती है। ऐसे में घर में एयर प्यूरिफायर हो तो कई समस्याओं से दूर रहा जा सकता है। एमेजॉन पर किफायती दामों पर एयर प्यूरिफायर खरीदे जा सकते हैं।
PM10 कणों को रोकने लिए प्री फ़िल्टर लगे हैं
Coway Professional Air-Purifier सिर्फ 12,600 रुपए में एमेजॉन पर मिल रहा है। बाजार में इसकी कीमत 34,900 रुपए फिलहाल ये सेल में है। ये एयर प्यूरीफायर काफी अच्छी क्वालिटी का है जिसमें ऑप्टिमाइज्ड एयरफ्लो रहता है। इसमें PM10 कणों को रोकने लिए प्री फ़िल्टर लगे हैं। हवा की स्मैल और VOC को निकालने के लिए कार्बन फ़िल्टल लगे हैं साथ ही एंटी-वायरस ग्रीन HEPA फ़िल्टर लगे हैं।
लुक में है दमदार
एकदम अच्छे लुक में कॉम्पैक्ट एयर प्यूरिफायर चाहिये तो Philips 1000 Series AC1215/20 Air Purifier खरीद सकते हैं। इसकी 11,995 रुपये है लेकिन सेल में 9,399 रुपये में मिल रहा है। इसमें हाई-एफ़ीश्येंसी पार्टिकुलेट अरेस्टेंट (HEPA) फ़िल्टर लगे हैं। ये बेडरूम या लिविंग रूम के सही है।
टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी को कर सकते हैं सेट
अपने घर की हवा को साफ रखने के लिये Mi Air Purifier भी एमेजॉन की सेल में है। इस एयर प्यूरिफायर की कीमत है12,995 रुपए लेकिन सेल में 9,298 रुपए में मिल रहा है। इस एयर प्यूरिफायर में हाई-एफ़ीश्येंसी पार्टिकुलेट अरेस्टेंट (HEPA) फ़िल्टर लगे हैं। साथ ही इसमें OLED टच डिस्प्ले है जिसमें आप टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी समेत बाकी फीचर देख सकते हैं। ये इस एयर प्यूरिफायर गूगल अस्सिटेंट और एलेक्सा के साथ काम करता है।
यह भी पढ़े-
टीवीएस रेडर हुई लॉन्च, इसके फीचर्स और रफ्तार के दिवाने हुए युवा