Women’s World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंद कर महिला विश्व कप में दर्ज की पहली जीत

Women’s World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंद कर महिला विश्व कप में दर्ज की पहली जीत

डुनेडिन। एमी सैटरथवेट (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा सूजी बेट्स (79) और अमेलिया केर (47) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने यहां सोमवार को बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हरा कर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पहली जीत दर्ज की। New Zealand beat …

डुनेडिन। एमी सैटरथवेट (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा सूजी बेट्स (79) और अमेलिया केर (47) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने यहां सोमवार को बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हरा कर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पहली जीत दर्ज की।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम बारिश के कारण निर्धारित 27 ओवर में न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने बेट्स के शानदार अर्धशतक और अमेलिया की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर आसानी से मैच जीत लिया। बेट्स ने आठ चौकों की मदद से 68 गेंदों पर 79, जबकि अमेलिया ने पांच चौकों के सहारे 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में सैटरथवेट ने पांच ओवर में 25 रन पर सर्वाधिक तीन तथा हेले जेन्सेन और फ्रांसिस मैके ने एक-एक विकेट लिया। बेट्स को मैच विजयी अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

 

वहीं बांग्लादेश की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज फरगना होक ने एक चौके की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना ने चार चौकों के सहारे 36 गेंदों पर 33 रन बनाए। गेंदबाजी में केवल सलमा खातून को एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। बड़ी जीत के साथ उसे नेट रन रेट में भी काफी फायदा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड जीत के बहुत करीब आकर हार गया था। उसे आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे और तीन विकेट उसके हाथ में थे, लेकिन तीन रन बना कर अपने तीनों विकेट खो दिए थे।

ये भी पढ़ें : Shane Warne Death: शेन वॉर्न की मौत कैसे हुई? थाईलैंड पुलिस की जांच में सामने आई बड़ी जानकारी

ताजा समाचार

पीलीभीत: खारजा नहर में युवक ने लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से चल रही तलाश
सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं
रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: बेटी ने पिता की गला रेतकर की नृशंस हत्या...भाई पर भी हथौड़े से किया वार, प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर पूरे परिवार को सुलाना चाहती थी मौत की नींद
बहराइच: आधे घंटे की बारिश में खुल गई ''विकास'' की पोल, सड़क बनी तालाब
मुरादाबाद : आरओबी का निर्माण शुरू, अभी लागू नहीं हुआ रुट डायवर्जन...जानिए क्यों?