अनुप्रिया पटेल के बाद अब प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ने राजाओं पर दिया अजीब बयान, Video वायरल

प्रतापगढ़, अमृत विचार। राजा भैया के गढ़ में अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद अब प्रतापगढ़ भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने दिया अजीब बयान। इस दौरान मंच पर अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद हैं। उनके सामने भाजपा प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग मेरा विरोध करने का काम कर रहे हैं, क्योंकि मैं तेली समाज से आता हूँ।
इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार ने कहा क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है? क्या क्षत्रिय ही बन सकता है। राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है। भाजपा उम्मीदवार का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी द्वारा पट्टी इलाके में चुनावी जनसभा में दिए गए इस बयान के बाद जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स तरह - तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है? क्या क्षत्रिय ही बन सकता है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 21, 2024
अनुप्रिया पटेल के बाद अब प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ने राजाओं पर दिया अजीब बयान, Video वायरल#video pic.twitter.com/Sxui7p8S8y
यह भी पढ़ें:-गोंडा: स्ट्रांग रूम में जमा हुई EVM मशीनें, 4 जून के खुलेगा किस्मत का पिटारा