New Feature: WhatsApp यूजर्स अब मैसेज भेजने के 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मंगलवार को बताया कि उसके यूज़र्स अब मेसेज भेजने के 1 घंटे के बजाय 2 दिन बाद तक उसे डिलीट कर सकेंगे। यूज़र्स अब भेजे गए मेसेज को कथित तौर पर दो दिन और 12 घंटे के भीतर डिलीट कर सकेंगे जबकि इससे पहले वे मेसेज भेजने के 68 मिनट …
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मंगलवार को बताया कि उसके यूज़र्स अब मेसेज भेजने के 1 घंटे के बजाय 2 दिन बाद तक उसे डिलीट कर सकेंगे। यूज़र्स अब भेजे गए मेसेज को कथित तौर पर दो दिन और 12 घंटे के भीतर डिलीट कर सकेंगे जबकि इससे पहले वे मेसेज भेजने के 68 मिनट के भीतर तक उसे डिलीट कर सकते थे।
WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसकी एक वजह है ये नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है। इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस बढ़ता रहता है। अब कंपनी ने पहले से मौजूद एक फीचर को अपडेट किया है। ये अपडेट मैसेड डिलीट करने वाले फीचर में किया गया है।
वॉट्सऐप यूजर्स को सेंड किए गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए अब ज्यादा समय देगा। इसके बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। इसको लेकर वॉट्सऐप के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इससे यूजर्स के पास भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का ज्यादा समय रहेगा।
? Rethinking your message? Now you’ll have a little over 2 days to delete your messages from your chats after you hit send.
— WhatsApp (@WhatsApp) August 8, 2022
अब आप मैसेज भेजकर दो दिन तक उसे डिलीट कर पाएंगे। ये फीचर उन यूजर्स के लिए काफी यूजफुल होता है जो गलत मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करना चाहते हैं। पहले इसके लिए लगभग 1 घंटे का समय दिया जाता था। अब इसको बदलाव किया गया है।
WhatsApp ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि मैसेज को लेकर आप दोबारा सोच रहे हैं। अब आप दो दिन के बाद भी इसे सेंड करने के बाद डिलीट कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यूजर्स के पास 2 दिन और 12 घंटे का समय भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन रहेगा।
ये भी पढ़ें : ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Moto G32, जानिए खासियत