ईरान में हिजाब के खिलाफ और हिंसक हुआ प्रदर्शन, कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद

तेहरान। ईरान में 16 सिंतबर से शुरू हुआ हिजाब के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन अब भी जारी है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव भी हो रहे हैं। लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं। गुरुवार को भी पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। पांच दिन में यह आंकड़ा आठ हो …

तेहरान। ईरान में 16 सिंतबर से शुरू हुआ हिजाब के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन अब भी जारी है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव भी हो रहे हैं। लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं। गुरुवार को भी पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। पांच दिन में यह आंकड़ा आठ हो गया है। सैंकड़ों लोग घायल हैं। पुलिस ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ईरान के कई शहरों में बढ़ती हिंसा को देखकर इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी है। ताकि, लोग अफवाहों से बचें और हिंसक ना हों।

इंस्टाग्राम बंद किया तो युवाओं ने बनाया नया ऐप
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए तेहरान में मोबाइल इंटरनेट बंद और इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार की मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ युवाओं ने गरशाद नामक एक मोबाइल ऐप बना लिया है। इस ऐप को पिछले पांच दिन में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। युवा इसके जरिए सीक्रेट मैसेज चला रहे हैं।

महिलाओं ने विरोध में अपने बाल काटे, हिजाब जलाए
महसा अमिनी की मौत और हिजाब मेंडेटरी होने का विरोध जताते हुए कई महिलाओं ने अपने बाल काट लिए। इतना ही नहीं हिजाब भी जला दिए।

हिजाब की वजह से क्यों मारी जाएं महिलाएं?
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की मांग है कि हिजाब को अनिवार्य की जगह वैकल्पिक किया जाए। उनका कहना है कि हिजाब की वजह से वे क्यों मारी जाएं। इधर, महसा अमीनी के शहर साकेज में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया। यहां सुरक्षाकर्मियों ने गोलियां चलाईं।

‘ईरान विरोधियों की साजिश’
बता दें कि हिजाब नहीं पहने होने की वजह से पुलिस ने परिवार के साथ तेहरान घूमने आई महसा अमीनी को हिरासत में लिया था और फिर उसकी मौत हो गई थी। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने भी महसा अमीनी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मौत की जांच का वादा किया है। हालांकि, राष्ट्रपति रईसी ये भी कह रहे हैं कि ये ईरान विरोधियों की सोची समझी साजिश।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : ‘अपना मुंह बंद रखे अमेरिका’, रूस को हथियार भेजने के दावों पर उत्तर कोरिया की दो टूक