Video: दादी ने बापू पर सुनाया निबंध, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर लोग हुए प्रसन्न

Video: दादी ने बापू पर सुनाया निबंध, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर लोग हुए प्रसन्न

जयपुर। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। सोशल मीडिया पर आपको महात्मा गांधी से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी। लेकिन हमें यहां एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस वायरल क्लिप में एक बुजुर्ग महिला महात्मा गांधी पर निबंध सुना रही है, वो भी अंग्रेजी में। उनका कॉन्फिडेंस …

जयपुर। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। सोशल मीडिया पर आपको महात्मा गांधी से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी। लेकिन हमें यहां एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस वायरल क्लिप में एक बुजुर्ग महिला महात्मा गांधी पर निबंध सुना रही है, वो भी अंग्रेजी में। उनका कॉन्फिडेंस लेवल बेहद तगड़ा है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर latayogesh79 ने शेयर किया और लिखा- वाह दादी भारत का नाम बढ़ा दिया। अब तक इस क्लिप को 18 लाख व्यूज और 1 लाख 21 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने दादी की अंग्रेजी सुनकर इंप्रेस हो गए हैं, तो कुछ ने लिखा वाह दादी वाह!


इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि कोई एक बुजुर्ग महिला से अंग्रेजी भाषा में महात्मा गांधी पर निबंध सुनाने को कहता है, जिसके बाद दादी बेहद ही सरल और फर्राटेदार अंदाज में अंग्रेजी में निबंध सुनाना शुरू करती है। हालांकि, वह निबंध सुनाने के दौरान कुछ शब्द और अंक हिंदी में बोलती हैं। और हां, पहनावे से दादी राजस्थान की रहने वाली लग रही हैं, जिनका बोलने का स्टाइल भी देसी है।

ये भी पढ़ें : Viral Video: स्कूल बैग से निकला खतरनाक कोबरा, वीडियो देख आपका भी दहल जाएगा दिल

ताजा समाचार

बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन
शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नगदी की चोरी
Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर