वाराणसी: जुमे की नमाज को लेकर काशी में अलर्ट जारी, पुलिस कमिश्नर ने जनता से की अपील

वाराणसी: जुमे की नमाज को लेकर काशी में अलर्ट जारी, पुलिस कमिश्नर ने जनता से की अपील

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नमाज के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कानपुर और लखनऊ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है। वहीं जुमे की नमाज को लेकर …

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नमाज के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कानपुर और लखनऊ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है।

वहीं जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने काशी की जनता से अपील की है कि हमारे सभी अफसर संभ्रांत लोगों के संपर्क में हैं।

जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होगी। वाराणसी पुलिस ने सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे।

पढ़ें- जुमे की नमाज को लेकर इन जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही निगरानी