ग्रेजुएट के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, जानें पूरी प्रक्रिया

ग्रेजुएट के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो में युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों पर आवेदन …

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो में युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 46 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
स्टैंडर्डाइजेशन डिपार्टमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास बी.टेक/बीई या मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के साथ न्यूनतम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। रिसर्च एनालिसिस के पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

सैलरी और आयुसीमा 
सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रतिमाह वेतन 70,000 रुपये है और इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यावहारिक मूल्यांकन, लिखित मूल्यांकन, तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन, साक्षात्कार आदि के लिए बुलाया जाएगा। बीआईएस बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘कैरियर’ ऑप्शन को चुनें।
  • ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • यहां पर खुद को पंजीकृत करें।
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भर कर  जमा करें।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

 

 

ताजा समाचार