जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उप्र विधानसभा कल तक के लिये स्थगित

जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उप्र विधानसभा कल तक के लिये स्थगित

लखनऊ। हाल ही में हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुये प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और सेना के अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बैठक बुधवार को दिन भर के स्थगित कर दी गयी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का तीन दिवसीय …

लखनऊ। हाल ही में हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुये प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और सेना के अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बैठक बुधवार को दिन भर के स्थगित कर दी गयी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ।

इस सत्र की दोनों सदनों की बैठक दिन में 11 बजे शुरू होने के बाद सदन में श्रद्धांजलि प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें जनरल रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उन्हें दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। दोनों सदनों में पेश शोक प्रस्ताव पर सदस्यों ने दो मिनट मौन रह कर दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुये एक हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत सहित अन्य का निधन हो गया था। वहीं, राजभर का निधन इस साल 18 अक्टूबर को हुआ था। इस दौरान विधानसभा में नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि देश की सुरक्षा के प्रति जनरल रावत की प्रतिबद्धता अतुलनीय थी।

पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस के सत्यदेव त्रिपाठी समेत विभिन्न दलों के 11 नेता भाजपा में शामिल

उन्होंने कहा कि देश की तीनों सेनाओं को सशक्त बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों सदन की बैठक गुरुवार तक के लिये स्थगित कर दी गयी।