उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी अनियंत्रित बस, दो दर्जन घायल

उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी अनियंत्रित बस, दो दर्जन घायल

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र से होकर गुजरी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे शनिवार को सुबह उस समय चीख पुकार मच गया जब एक बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। यह बस 70 यात्रियों को …

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र से होकर गुजरी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे शनिवार को सुबह उस समय चीख पुकार मच गया जब एक बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सात को गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। यह बस 70 यात्रियों को बिहार से लेकर दिल्ली जा रही थी।

एक्सप्रेस-वे पर औरास क्षेत्र में आने वाले किमी संख्या-271 के पास शनिवार सुबह एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई।  हादसे में बस सवार बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 70 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्रियों को बस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। वहीं करीब दो दर्जन घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से सात को गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पढ़ें- बलिया: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल