Video: ठाकुर का सिसोदिया पर तंज, बोले- अब Manish नहीं, M O N E Y SHH, ‘आप’ की सरकार है बेवड़ी

Video: ठाकुर का सिसोदिया पर तंज, बोले- अब Manish नहीं, M O N E Y SHH, ‘आप’ की सरकार है बेवड़ी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए …

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तंज कसते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH

बता दें कि सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और कार्यालय पर 14 घंटे तक छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें : नई कार खरीदने, पैर छूने और गुलदस्ते लेने से बचें RJD मंत्री, छवि सुधारने को तेजस्वी ने जारी की एडवाइजरी