केंद्रीय कोयला मंत्री और ऊर्जा मंत्री बोले- नहीं है कोयला और बिजली संकट, बहकावे में नहीं आएं

केंद्रीय कोयला मंत्री और ऊर्जा मंत्री बोले- नहीं है कोयला और बिजली संकट, बहकावे में नहीं आएं

नई दिल्ली। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की है। हम सभी देशवासियों को आश्वासन देते हैं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है। प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश कोल इंडिया लिमिटेड …

नई दिल्ली। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की है। हम सभी देशवासियों को आश्वासन देते हैं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है। प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश कोल इंडिया लिमिटेड के पास 24 दिनों की कोयला मांग पूरा करने के लिए पर्याप्त 43 मिलियन टन कोल स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है। भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं।

वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली को जितनी बिजली की जरूरत है उतनी बिजली मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी। टाटा ने मैसेज भेजकर पैनिक किया लिहाज़ा उनको चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़े-

लखीमपुर हिंसा: राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल