UKPSC : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

UKPSC : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर है। आयोग ने लेखपाल व …

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर है। आयोग ने लेखपाल व पटवारी की भर्ती के लिए अपनी अधिकृत वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी है। विज्ञप्ति में आरक्षण, आयु और योग्यता के संबंध में जानकारी दी गई है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, उत्तराखंड के 11 जिलों में पटवारियों की भर्ती की जाएगी। इसमें पौड़ी गढ़वाल में 79, उत्तरकाशी में 60, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45 पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 27, चमोली और चंपावत में 26-26, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13 और देहरादून में पटवारी के नौ पदों पर भर्ती की जाएगी। हरिद्वार और यूएसनगर में पटवारी की भर्ती नहीं की जाएगी। वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड: UKPSC ने जारी किया ‘समूह ग’ की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कैलेंडर

दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

पटवारी के लिए आयु सीमा: 21 से 28 वर्ष।
लेखपाल के लिए आयु सीमा: 21 से 35 वर्ष।

पटवारी पद के लिए
पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोंमीटर दौड़ना आवश्यक है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी0 अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के सा 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 05 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यनतम 45 किलोग्राम हो।

लेखपाल पद के लिए
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है।

फिर आवेदन पर अधिकतम आयु में छूट
सरकार ने लोक सेवा आयोग स्तर से समूह ‘ग’ की भर्ती शुरू होने से पहले अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को राहत दे दी है। साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके युवाओं का 26.55 रुपये की दर से लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया गया है। सचिव कार्मिक की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिया गया है।

दरअसल शासन यूकेट्रिपलएससी (UKSSSC) की ऐसी परीक्षाओं को भी लोक सेवा आयोग को भेज चुका है, जिनमें पूर्व में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे कई बेरोजगार इस बीच अधिकतम आयु सीमा पार करने के कारण आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो गए थे। इसके चलते शासन ने ऐसे मामलों में अधिकतम आयु का निर्धारण यूकेट्रिपलएससी द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति की तिथि से ही करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही शासन ने सभी विभागों को पत्र भेजकर दिव्यांगजनों को मिलने वाला चार प्रतिशत आरक्षण के लिए भी अलग वर्ग निर्धारित करने को कहा है। चयन के बाद ऐसे दिव्यांगजनों को अलग अलग आरक्षित श्रेणी में रखा जाएगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। यूकेएसएसएससी से लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित की गई परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी कर दिया है।

भर्ती परीक्षाएं निरस्त करने की सिफारिश
यूकेएसएसएससी ने कुल आठ परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए सरकार से इन्हें निरस्त करने की सिफारिश की है। इनमें से एलटी, पीए, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स का पूर्व में रिजल्ट जारी हो चुका है, जबकि वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। ये पूर्व में निरस्त की गई परीक्षाओं के अतिरिक्त हैं।

पूर्व में 12 परीक्षाएं हो चुकी हैं निरस्त
आयोग 15 सितंबर को भी 12 विभागों की भर्ती निरस्त कर चुका है। इसमें राजस्व उप निरीक्षक-लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक मानचित्रकार-सर्वेयर, वन आरक्षी, अवर अभियंता, अन्वेषक कम संगणक, उप निरीक्षक पुलिस, चारा सहायक-सहायक कृषि अधिकारी, सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना-दुग्ध पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार- लेखा परीक्षक पद शामिल हैं। इन पदों के लिए मात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी, उक्त परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग करा रहा है।

इन परीक्षाओं पर खतरा
परिणाम जारी – एलटी, वैयक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स
परिणाम का इंतजार – वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार

ये भी पढ़ें : Wipro के बाद Infosys में Moonlighting पर बड़ी कार्रवाई, नौकरी से निकाले गए कई कर्मचारी