स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं घर में बैठ कर भी नई नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं : रजनी तिवारी

हरदोई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा शाहाबाद के ककरघटा स्थित नारायण सिंह महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं घर में बैठ कर भी नई नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं। स्मार्टफोन उनकी शिक्षा में बहुत उपयोगी साबित …
हरदोई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा शाहाबाद के ककरघटा स्थित नारायण सिंह महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं घर में बैठ कर भी नई नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं। स्मार्टफोन उनकी शिक्षा में बहुत उपयोगी साबित होगा उन्होंने कहा की संपूर्ण जनपद में लगभग 20,000 स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ग के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की योजना है ।इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक रंजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-सेतु निर्माण से एक बड़ी आबादी को होगा लाभ : रजनी तिवारी