रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच कोई अनबन नहीं! मोहाली टेस्ट फतेह करने बाद कप्तान ने शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला गया टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर …
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला गया टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह भारत का पहला टेस्ट मैच था, जिसमें इतिहास रचा गया। लेकिन, यह मैच विराट कोहली के लिए भी काफी खास था।
विराट कोहली ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला। मैच के दौरान टीम इंडिया ने विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। मैच शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट कोहली को स्पेशल कैप सौंपी थी। मोहाली टेस्ट में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं। खास बात यह रही कि रोहित शर्मा ने दो तस्वीरें विराट कोहली की पोस्ट की हैं, जिनमें टीम इंडिया ने विराट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ द्वारा विराट कोहली को सम्मानित किए जाने की तस्वीर भी पोस्ट की। यह इंस्टाग्राम पोस्ट इसलिए भी काफी खास हो गया, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की कई कहानियां सोशल मीडिया पर तैरती रहती हैं।
रोहित शर्मा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी इमोशनल हो गया। लोगों ने दोनों की तस्वीरें शेयर की और किसी भी तरह का गिला-शिकवा नहीं होने की बात की। बता दें कि मैच के दौरान रोहित का वो वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए बुलाते हैं।
मोहाली टेस्ट जडेजा और अश्विन के लिए भी बेहद खास रहा है। श्रीलंका के खिलाफ जडेजा ने इतिहास रचते हुए 175 रन और 5 विकेट झटके। जबकि अश्विन ने 435 विकेट लेकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें : शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कही दिल छू लेने वाली बात…देखें वीडियो