जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर

जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स में नजर आयेगी।06 एपिसोड वाली वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स को शाद अली ने निर्देशित किया है। ब्लडी ब्रदर्स में जयदीप अहलावत, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब के साथ टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलघ, मुग्धा गोडसे और सतीश कौशिक भी नज़र आयेंगे। छह-एपिसोड की यह …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स में नजर आयेगी।06 एपिसोड वाली वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स को शाद अली ने निर्देशित किया है। ब्लडी ब्रदर्स में जयदीप अहलावत, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब के साथ टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलघ, मुग्धा गोडसे और सतीश कौशिक भी नज़र आयेंगे। छह-एपिसोड की यह वेब सिरीज़ दो भाई जग्गी और दलजीत के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां बड़ा भाई जग्गी एक धनी और जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देगा तो वहीं छोटा दलजीत एक पुरानी किताब की दुकान सह कैफे चलाने के लिए संघर्ष करता है।

वे अपने जीवन में एक ऐसी दुर्घटना से गुजरते हैं जिसकी वजह से सब कुछ आऊट ऑफ कंट्रोल हो जाता है, और फिर उनके आस पास के सभी लोगों के बीच दरारें पड़ने लगी हैं। इस सीरिज की कास्ट बहुत ही जबरदस्त है, और शो में काफ़ी ट्विस्ट और टर्न्स देखने मिलेंगे।

बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस सीरीज का प्रीमियर अगले महीने जी5 पर होने के लिए तैयार है। जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने बताया, “हमें प्रीमियम और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ जी5 के स्लेट को और बेहतर बनाने की बेहद खुशी है, जो दर्शकों को पसंद आएगी। ब्लडी ब्रदर्स में, हम एक जबरदस्त स्टार कास्ट के साथ, डार्क कॉमेडी को दर्शाएंगे। हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी में बनी इस शो का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। हम आनेवाले समय में सभी जॉनर के सम्मोहक टाइटल इंड्रोड्यूस करने के लिए तत्पर हैं।”

यह भी पढ़े-गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने 15 बड़े होटल और मॉल को भेजा नोटिस

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU