तेजिंदर बग्गा केस: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टली, अब 10 मई को होगी सुनवाई

तेजिंदर बग्गा केस: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टली, अब 10 मई को होगी सुनवाई

चंडीगढ़। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा। बता दें शनिवार को इस अहम सुनवाई में हरियाणा और दिल्ली पुलिस की ओर से एफिडेविट दाखिल करके पूरे मामले पर अपना …

चंडीगढ़। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा। बता दें शनिवार को इस अहम सुनवाई में हरियाणा और दिल्ली पुलिस की ओर से एफिडेविट दाखिल करके पूरे मामले पर अपना जवाब देना था। सुनवाई के दौरान पंजाब एडवोकेट जनरल समेत दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए।

शुक्रवार को ही दिल्ली और हरियाणा पुलिस हाईकोर्ट को बता चुकी है कि उनकी कस्टडी में कोई भी पंजाब पुलिस का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है। बता दें आज की सुनवाई में दिल्ली और हरियाणा पुलिस को बताना था कि किन हालातों में तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके ले जा रही है। पंजाब पुलिस की टीम को कुरुक्षेत्र के नजदीक रोका गया और फिर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें-

बारात में बजने वाले डीजे के तेज म्यूजिक ने ली युवक की जान, डांस करते-करते युवक ने तोड़ा दम