SYL नहर विवाद: पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री की हुई बैठक, खट्टर बोले- नहीं बनी सहमति

SYL नहर विवाद: पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री की हुई बैठक, खट्टर बोले- नहीं बनी सहमति

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विवादास्पद सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर शुक्रवार को यहां एक बैठक में किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। मान ने बैठक के बाद कहा कि पंजाब के पास बांटने के लिए पानी नहीं है और पंजाब में नहर के हिस्से …

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विवादास्पद सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर शुक्रवार को यहां एक बैठक में किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। मान ने बैठक के बाद कहा कि पंजाब के पास बांटने के लिए पानी नहीं है और पंजाब में नहर के हिस्से का निर्माण पूरा करने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

ये भी पढ़ें- ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, गुजरात और हिमाचल चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

इसके अलावा बैठक में घग्गर नदी के पानी को साफ करने के लिए दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी बना दी गई है।

एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच कई दशकों से विवाद बना हुआ है। पंजाब का कहना है कि रावी और ब्यास नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है और इसलिए पानी की मात्रा के पुन: आकलन की आवश्यकता है, जबकि हरियाणा एसवाईएल नहर को पूरा किए जाने की मांग कर रहा है ताकि उसे नदी के पानी का 35 लाख एकड़ फुट का अपना हिस्सा मिल सके।

उच्चतम न्यायालय ने हाल में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बातचीत करने और पानी के बंटवारे के इस मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिये कहा था। इसके बाद दोनों नेताओं की यह बैठक हुई थी।

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिले कथित ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग नहीं होगी, वाराणसी कोर्ट ने दिया ऑर्डर