सुल्तानपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा, शिक्षक भवन पर बैठक कर बनाई रणनीति

सुल्तानपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा, शिक्षक भवन पर बैठक कर बनाई रणनीति

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को सिरवारा रोड स्थित शिक्षक भवन पर हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने पैदल मार्च निकाला। नगर के सिरवारा रोड, नयानगर, घरहा, नार्मल चौराहा, पलटन अजर, लाला का पुरवा में तिरंगा वितरित किया। इसके पहले बैठक …

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को सिरवारा रोड स्थित शिक्षक भवन पर हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने पैदल मार्च निकाला। नगर के सिरवारा रोड, नयानगर, घरहा, नार्मल चौराहा, पलटन अजर, लाला का पुरवा में तिरंगा वितरित किया।

इसके पहले बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय (ब्लाक) इकाईयों का निर्वाचन नवंबर तक होगा। नवनियुक्त जिला संघर्ष समिति में संजय सिंह, दीपेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव, प्रमोद तिवारी शामिल है।

28 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। यहां पर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। मौके पर प्रतिमा सिंह, रमेश तिवारी, राधेश्याम मौर्य, वैभव भटनागर, विपिन कुमार यादव, चंद्रपाल राजभर, शमीम अहमद, जिला मीडिया प्रभारी रणबीर सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार मौर्य, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी राष्ट्रवादी आदि रहे।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, मुजेश टोल प्लाजा पर किया ध्वजारोहण