Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ के लंबे शेडयूल की शूटिंग पूरी, इस दिन होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म जवान के 30 दिन लंबे शेडयूल की शूटिंग पूरी कर ली है। शाहरुख खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। शाहरूख ने बताया है कि उन्होंने फिल्म जवान के 30 दिन लंबे शेड्यूल को …
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म जवान के 30 दिन लंबे शेडयूल की शूटिंग पूरी कर ली है। शाहरुख खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। शाहरूख ने बताया है कि उन्होंने फिल्म जवान के 30 दिन लंबे शेड्यूल को पूरा कर लिया है।
ये भी पढ़ें:-Neha Malik Photo : ऑफ शोल्डर ड्रेस में नेहा मलिक ने कराया बोल्ड फोटोशूट, अदाओं पर मर मिटे फैंस
शाहरूख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि 30 दिनों की तक साथ रहने वाली आरसीई की टीम के लिए धन्यवाद। थलाइवा रजनीकांत ने हमारे सेट्स पर आकर आशीर्वाद दिया। नयनतारा के साथ फिल्म और अनिरुद्ध रविचंदर के साथ गहरी चर्चा हुई, जबकि विजय सेतुपति ने मुझे बेहद स्वादिष्ट खाना खिलाया। गौरतलब है कि फिल्म जवान में शाहरूख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की अहम भूमिका है।
इस फिल्म का निर्माण गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 02 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-हाउसफुल 5 बनाने जा रहे साजिद नाडियाडवाला, इन कलाकारों को पर्दे पर लाएंगे एक साथ