महाराष्ट्र में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे शिवसेना-NCP

मुंबई। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के कांग्रेस के निमंत्रण को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने स्वीकार कर लिया है। ये भी पढ़ें- जांच समिति ने किया जयललिता की मौत से जुड़ी परिस्थितियों के लिए शशिकला को दोषारोपित राज्य कांग्रेस नेताओं के …
मुंबई। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के कांग्रेस के निमंत्रण को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- जांच समिति ने किया जयललिता की मौत से जुड़ी परिस्थितियों के लिए शशिकला को दोषारोपित
राज्य कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ और शरद पवार से सिल्वर ओक में मुलाकात की और उन्हें यात्रा के लिए आमंत्रित किया। बैठक में एचके पाटिल, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, नसीम खान, भाई जगताप और युवा नेता सूरज ठाकुर सहित कांग्रेस के नेता मौजूद थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा नवंबर के पहले सप्ताह में नांदेड़ जिले से महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दोनों नेताओं को यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ी, ईडी ने किया था गिरफ्तार