शाहजहांपुर: जुमे की नमाज के दिन माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

शाहजहांपुर: जुमे की नमाज के दिन माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को शहर से देहात तक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पिछले जुमे की नमाज के बाद जनपद में भले ही सब कुछ सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया हो, मगर अनेक जिलों में हुए प्रदर्शन और इस बार विरोध प्रदर्शन की आशंका के मिले इनपुट के बाद …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को शहर से देहात तक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पिछले जुमे की नमाज के बाद जनपद में भले ही सब कुछ सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया हो, मगर अनेक जिलों में हुए प्रदर्शन और इस बार विरोध प्रदर्शन की आशंका के मिले इनपुट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। डीएम-एसपी ने पैदल मार्च कर खुराफातियों को संदेश दिया कि गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी एस आनंद ने खुद संदिग्धों, खुराफातियों पर नजर रखने के लिए कमान संभाल ली है। धर्मगुरुओं के साथ कई दौर की वार्ता और मिश्रित आबादी क्षेत्र में पहुंचकर पुलिसकर्मी सहयोग की अपील करते रहे। सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं।

डीएम और एसपी का कहना है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार का उत्तेजक व माहौल बिगाड़ने वाले संदेशों को प्रसारित न होने दिया जाए। उत्तेजित होकर या आवेश में आकर किसी प्रकार का गलत कदम न उठाएं जो कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़े, क्योंकि आवेश या उत्तेजना में उठाए गए गलत कदम का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रोजा में गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का वारदाना और घूटा जलकर राख

ताजा समाचार