शाहजहांपुर: सलाखों में भी शिक्षा का उजाला, फर्स्ट डिवीजन पास हुए दो कैदी

शाहजहांपुर: सलाखों में भी शिक्षा का उजाला, फर्स्ट डिवीजन पास हुए दो कैदी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिन हाथों में कभी हथियारों की चमक और चेहरे पर कठोरता का भाव था, अब उन्हीं हाथों ने कलम थामी तो यूपी बोर्ड की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन पास होकर जिला जेल का नाम रोशन कर दिया है। शनिवार को हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट आए तो हत्या जैसे संगीन जुर्म में सजा …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिन हाथों में कभी हथियारों की चमक और चेहरे पर कठोरता का भाव था, अब उन्हीं हाथों ने कलम थामी तो यूपी बोर्ड की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन पास होकर जिला जेल का नाम रोशन कर दिया है। शनिवार को हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट आए तो हत्या जैसे संगीन जुर्म में सजा काट रहे कैदी मनोज यादव और नीरज सिंह की बैरक में सभी उत्साह से झूम उठे। जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने भी दोनों को बधाई दी और सभी को मिठाई खिलाई।

जेल अधीक्षक के अनुसार, कारागार में मानवाधिकार के तहत बंदियों को पढ़ाई के साथ ही उनके जीवन में सुधार के अनेक मौके दिए जा रहे हैं। वर्ष 2015 में हत्या के जुर्म में मृत्युदंड की सजा से दंडित होने पर 24 नवंबर 2021 को मनोज यादव पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम जल्लापुर थाना व ब्लाक कलान जेल लाया गया था।

वहीं नीरज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट किनौनी थाना रोहटा जिला मेरठ हत्या जैसे संगीन अपराध में 26 सितंबर 2015 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। दोनों की पढ़ाई में खासी रुचि है और दोनों ने हाईस्कूल की परीक्षा में बैठने की बात बताई तो उनका फार्म भरवा दिया गया। दोनों की परीक्षा सेंट्रल जेल में हुई और शनिवार को परिणाम आया तो कैदी मनोज यादव ने 600 में से 386 अंक प्राप्त कर 64.33 प्रतिशत अंक लाकर और कैदी ने 600 अंकों में से 388 अंक प्राप्त कर कुल 64.66 प्रतिशत अंक पाकर फर्स्ट डिवीजन पास हो गए।

इनके अलावा यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले बंदी अमन सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम आलमपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर द्वारा 500 में से 252 अंक प्राप्त कर 50.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। अमन हत्या के आरोप में 29 दिसंबर 2020 को निरुद्ध हुआ था और 18 दिसंबर 2021 को कारागार से जमानत पर रिहा हुआ और रिहाई के बाद परीक्षा केंद्र केंद्रीय कारागार बरेली में जाकर परीक्षा दी।

जेल की पाठशाला में पढ़ाई के साथ हुनर सीख रहे बंदी
जेल की पाठशाला में पढ़ाई के साथ ही बंदी और कैदी अनेक हुनर सीख रहे हैं। महिलाओं के साथ बंद बच्चों की भी पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बंदियों को उनके परीक्षा परिणाम से अवगत कराया तथा उनको बधाई दी। बंदियों द्वारा कारागार में रहते हुए प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने से अन्य बंदियों में भी काफी प्रसन्नता और उत्साह का माहौल है।-
डॉ. बीडी पांडेय, जेल अधीक्षक-शाहजहांपुर।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हाईस्कूल में कनक और इंटर में निर्मय बने जिला टॉपर