शाहजहांपुर: हाईस्कूल में कनक और इंटर में निर्मय बने जिला टॉपर

शाहजहांपुर: हाईस्कूल में कनक और इंटर में निर्मय बने जिला टॉपर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) के घोषित हाईस्कूल परीक्षाफल में सरला देवी बालिका इंटर कॉलेज तिलहर की छात्रा कनक यादव ने 600 में से 572 अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 95.33 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) के घोषित हाईस्कूल परीक्षाफल में सरला देवी बालिका इंटर कॉलेज तिलहर की छात्रा कनक यादव ने 600 में से 572 अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 95.33 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र दीपांश अवस्थी ने 94.67 फीसदी अंक अर्जित कर जनपद में दूसरा और आचार्य राम मोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जलालाबाद की अनुष्का गुप्ता ने 94 प्रतिशत लेकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

इसी तरह इंटरमीडिएट में आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज मीरानपुर कटरा के छात्र निर्मय सिंह ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। निर्मय सिंह ने 457 अंक अर्जित किए हैं। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तिलहर के छात्र अखंड प्रताप सिंह ने 90 फीसदी अंक लेकर जिले में दूसरा और सक्षम सक्सेना ने 88.80 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सोते समय युवक की रंजिशन गोली मारकर हत्या

 

ताजा समाचार

जौनपुर में पेयजल के लिए हाहाकार, महिलाओं ने सभासद प्रतिनिधि को बनाया बंधक-Video
लखीमपुर-खीरी: सपा सरकार में दंगा होता था, रोज लगता था कर्फ्यू...अब किसी की आंख दिखाने तक की हिम्मत नहीं- सीएम योगी
बरेली: गर्मी में कॉटन की प्रिंटेड टी-शर्ट रखेगी कूल, बाजार में बढ़ी डिमांड
गोंडा: कुर्क होगी रंगदारी मांगने के आरोपी की संपत्ति, डुग्गी मुनादी कराकर पुलिस ने घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस
Unnao: विद्युत संकट बढ़ने की आशंका से त्रस्त उपभोक्ता; चुनाव के बावजूद लगातार जारी बिजली की आवाजाही
सही मायनों में भाजपा सरकार ‘मंगलसूत्र छीनने के लिए’ जिम्मेदार: कांग्रेस