शाहजहांपुर: ट्रैक्टर छोड़ने से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, जानें क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर: ट्रैक्टर छोड़ने से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, जानें क्या है पूरा मामला

तिलहर, अमृत विचार। जिस ट्रैक्टर से युवक की मौत हुई, उसके चालक से साठगांठ कर छोड़ देने से गुस्साए ग्रामीणों ने तिलहर-निगोही मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया और आरोपियों से साठगांठ कर ली। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और …

तिलहर, अमृत विचार। जिस ट्रैक्टर से युवक की मौत हुई, उसके चालक से साठगांठ कर छोड़ देने से गुस्साए ग्रामीणों ने तिलहर-निगोही मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया और आरोपियों से साठगांठ कर ली। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और पुलिस की फटकार लगाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक के आश्वासन बाद लोग मान गए और जाम खोल दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भाइयों के प्रति लगाव बहनों को कारागार तक खींच लाया, मनाई भाई दूज

गुरुवार की रात तिलहर से घर जाते समय हजरतपुर गांव के सर्वेश कुमार के 19 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शुक्रवार को हर्षित का शव गांव लाया गया तो हर्षित के परिजनों ने उसका शव तिलहर-निगोही मार्ग पर रख दिया और जाम लगा दिया।

पिता सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक से मिलीभगत कर उसको छोड़ दिया और मामले को रफा-दफा करने में लगी है। जाम की सूचना पर तमाम गांव के लोग पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला उस समय बिगड़ गया, जब बिरसिंहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने जाम लगाए बैठे मृतक के परिजनों को धमकाया और लाठीचार्ज करने की धमकी दी।

चौकी इंचार्ज के धमकी दिए जाने से लोग और उत्तेजित हो गए और उन्होंने पुलिस पर अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री कराने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अरे मृतक हर्षित का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगाने वाले लोगों को काफी समझाया, लेकिन वह लोग नहीं माने।

सूचना पर विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया। साथ ही पुलिस की जमकर फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक सलोना कुशवाहा के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला, जिसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विधायक सलोना के खिलाफ FIR दर्ज, परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ करने का लगा आरोप

ताजा समाचार

108 दिन से जारी है विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, निजीकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे