Russia-Ukraine War : यूक्रेन का दावा, रेलवे स्टेशन पर दागी गई क्रूज मिसाइल पर रूसी भाषा में लिखा था- ये बच्चों के लिए

कीव। रूस-यूक्रेन जंग को 45वां दिन है। इस बीच पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर रूस की क्रूज मिसाइल अटैक में 50 लोगों लोगों की मौत हो गई। जिस समय हमला हुआ, उस समय हजारों लोग यहां मौजूद थे। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि जो मिसाइल रेलवे स्टेशन पर गिरी उस …
कीव। रूस-यूक्रेन जंग को 45वां दिन है। इस बीच पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर रूस की क्रूज मिसाइल अटैक में 50 लोगों लोगों की मौत हो गई। जिस समय हमला हुआ, उस समय हजारों लोग यहां मौजूद थे। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि जो मिसाइल रेलवे स्टेशन पर गिरी उस पर रूसी भाषा में ‘ये बच्चों के लिए’ लिखा हुआ था। हालांकि रूस ने इस हमले से साफ इनकार कर दिया है। उल्टा उसने यूक्रेन पर ही इस हमले का आरोप लगाया है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हमले को वॉर क्राइम बताया है।
Taking bestial brutality and moral depravity to the next level, russians wrote "Revenge for the Children" on the rocket, which took the lives of 5 children…
The total number of Ukrainians murdered by this treaturous inhumane attack reached 50. pic.twitter.com/j77GLYSg7i— Defense of Ukraine (@DefenceU) April 8, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और अन्य नेताओं ने रूस की सेना पर जानबूझकर स्टेशन पर हमला करने का आरोप लगाया। जबकि रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सेना इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल नहीं करती है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्टेशन में ज्यादातर एकत्रित थे महिलाएं और बच्चे
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि हमले के समय स्टेशन अधिकतर महिलाएं और बच्चे से भरा हुआ था जो कि रूस के हमले से बचने के लिए उस क्षेत्र से भागने का प्रयास कर रहे थे। यूक्रेन के अभियोजक-जनरल के कार्यालय ने बताया कि क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन की फोटो में हमले में मारे गए लोगों के शवों को जमीन पर एक रॉकेट के अवशेष के साथ तिरपाल से ढके हुआ दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि हमले के समय स्टेशन के अंदर और आसपास करीब 4,000 नागरिक मौजूद थे। डोनबास क्षेत्र में लड़ाई तेज होने से पहले लोगों से इस क्षेत्र को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : यूक्रेन के समर्थन में सोशल मीडिया अभियान में शामिल हुए ये फिल्मी कलाकार